अंक ज्योतिष (Numerology) में अंक (Number) 6 क्या बताता है?

NUMEROLOGY

3/2/20251 min read

अंक 6 शुक्र (Venus) ग्रह को दर्शाता है। इसके गुरु शुक्राचार्य माने जाते है।शुक्राचार्य दैत्य-दानवों के गुरु है। अंक 6 शुक्र (Venus) ही सारी सुख सुविधाओं देता हैं। ये लोग भाग्यशाली (Lucky) होते है। अंक 6 पारिवार (Family) का अंक (नंबर) है। ये लोग परिवार के साथ रहना पसंद करते है। परिवार (Family) की सहायता (Help)के लिए हमेशा तैयार रहते है। इनका जीवन संतुलित (Balance) रहता है। इनकी शादीशुदा जिंदगी (Married Life) अच्छी चलती है। ये लोग सच्चे (Loyal) रहते है। ये पालतू जानवरों (Pet Animals) से प्यार करते है। पालतू जानवर को पालना इनके लिए अच्छा होता है।

अंक 6 के कारक तत्व (Traits)

अंक 6 वाले बहुत सुंदर होते है। अंक 6 ही ज़िंदगी में सुख-सुविधा (Luxury) का कारक है। होटल व्यवसाय (Hotel Industry), फैशन व्यवसाय (Fashion Industry) को दर्शाता है।

महँगी चीजो से प्यार (Brand Lovers), नयी शैली चलाने वाले (Trend Setters), मॉडलिंग (Modeling), कलाकार (Actor), गायक (Singer), संगीतकार (Musician), फिल्म व्यवसाय (Movies Business), फैशन (Fashion) , ख़ुशबू (Perfumes), सुंदरता (Beauty), शृंगार संबंधित काम (Makeup related Business) खाने के शौकीन (Food Lovers), बावर्ची (Chef), शादी की योजना बनाने वाले (Wedding Planner), कार्यक्रम की योजना बनाना (Event Management), कपड़े का व्यवसाय (Clothing Business) और गहनों का कारोबार (Jewelers Business)

अंक 6 का स्वास्थ्य (Health)

शुगर (Diabetes), ऑंख के रोग (Eyes Problem), बच्चे होने में परेशानी (Child issues), फेफड़े के रोग (Lungs Disease), गले के रोग (Throat Problem) हो सकते है।

अंक 6 के सकारात्मक तत्व (Positive Shades)

अंक 6 वाले पारिवारिक (Familiar) होते है। ये लोग साफ-सुथरा (Clean) रहते है अपने घर को भी बहुत सजा कर (Decorate) रखते है। परिवार के लिए कुछ भी करने के लिये तैयार रहते है।इनको पालतू जानवरों से प्यार होता है। ये लोग हमेशा तैयार होकर रहते है और सजने-संवरने का शौक होता है। पार्टी (Parties) इनको बहुत पसंद होती है। ये लोग अपने सारे काम समय पर करते है। सब कुछ अच्छी तरह संभालते (Manage) है।

अंक 6 के नकारात्मक तत्व (Negative Shades)

अंक 6 वाले लोग ज्यादा दिखावा (Show off) भी करते है। ज़्यादा खर्चीले भी होते है। कभी-कभी जल्दी प्यार में पड़ जाते (Love Affair) भी पड़ जाते है जिससे इनकी पढ़ाई भी छूट (Education Break) जाती है। इनकी भाषा (Language) कभी कभी बहुत खराब भी हो जाती है।