अंक ज्योतिष (Numerology) में अंक (Number) 7 क्या बताता हैं?

NUMEROLOGY

3/2/20251 min read

अंक 7 को भाग्यशाली अंक (Lucky Number ) 7 भी कहा जाता है। अंक 7 केतु (Ketu) का होता है। नंबर 7 को नेपच्यून ग्रह (Neptune Planet ) का भी माना जाता है। राहु स्वरभानु दानव का सिर और केतु को धड़ (शरीर) माना जाता है। ये लोग मोक्ष को पाना चाहते है और पाते भी हैं।दिल से सोचते है।इन लोगो के लिए ध्यान (Meditation) और आध्यात्म (Spiritual) बहुत अच्छा माना जाता है। ये लोग आकर्षक (Attractive) होते है। इसलिए ये दूसरों को जल्दी आकर्षित (Attract) भी कर लेते है इसलिए इनका प्रेम विवाह (Love Marriage) भी हो सकती है। ये लोग दिल से सोचते है। अंक 7 वालों को लोग धोखा (Fraud) भी बहुत देते है क्योंकि ये लोग बहुत सीधे (Innocent) होते है। नंबर 7 के प्रिय रंग (Favorite Color) सलेटी (Grey) और भूरा (Brown) हैं।

अंक 7 के कारक तत्व (Traits)

पंडित (Priest), रहस्यमय विद्या (Occult Science), ज्योतिष विद्या (Astrology), अंक ज्योतिष (Numerology), धार्मिक कार्य (Religious work), हीलिंग (Healing), स्टेशनरी (Stationary), वैज्ञानिक (Scientist), खोजबीन और अनुसंधान (Research), विश्लेषण (Analysis) को दर्शाता हैं। जासूस (Detective), विदेश यात्रा (Foreign Travel) और विदेश में निवास (Foreign Settlement) को भी दिखाता है। अच्छे गणितज्ञ (Mathematician) भी होते है।

अंक 7 का स्वास्थ्य (Health)

दिमागी परेशानी (Mental Problem), शरीर के निचले भाग में परेशानी (Problems in Lower Body Parts), टाइफ़ायड (Typhoid), सर्दी-जुकाम (Cough and Cold), नाखून और बालों की परेशानी (Problem in Hair and Nails) हो सकती है।

अंक 7 के सकारात्मक पहलू (Positive Shades)

ये लोग भाग्यशाली होते है। इन लोगों की इच्छाए ( Desires) पूरी हो जाती है। आध्यात्मिक (Spiritual) होते है। इन लोगो के लिए विदेश यात्रा (Foreign Travel) बहुत अच्छी रहती है और विदेश में निवास (Foreign Settlement)) भी हो सकती है। ये लोग चालाक (Clever) नहीं होते। हर बात की तह तक जाते है कहे सुने पर विश्वास नहीं करते। अच्छे गणितज्ञ (Mathematician) भी होते है।

अंक 7 के नकारात्मक पहलू (Negative Shades)

इन लोगो को अपने निजी संबंधों (Relationship Issue) में परेशानियाँ हो जाती है क्योंकि ये लोग बहुत ज्यादा (Explanation) माँगते है। कभी कभी भौतिक सुख (Materialistic Life) की कमी हो सकती है क्योंकि ये अलगाव (Detachment) का कारक है। बहुत ज्यादा सोचने के कारण कभी कभी इनके निजी रिश्ते भी खराब हो जाते है।