अंक ज्योतिष ( Numerology) में अंक (Number) 5 क्या बताता है?
NUMEROLOGY


अंक 5 बुध (Mercury) ग्रह को दर्शाता हैं। बुध ग्रह सबसे छोटा ग्रह माना जाता है। उसे राजकुमार (Prince) और राजकुमारी (Princess) या छोटे बच्चे के रूप में देखा जाता है। इसका शुभ रंग (Lucky Color) हरा (Green) माना जाता है।ये लोग सबके दोस्त बन जाते है और सबको अपना दोस्त मानते है। इनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं होती। ये सब लोगो के साथ सामंजस्य (Adjust) स्थापित कर लेते हैं। ये लोग बच्चे के साथ बच्चा बन जाते है और अपने से बड़े- बुजुर्ग लोगों के साथ बड़े बन जाते है। ये लोग बहुत हिसाब-किताब वाले (Calculative) होते है। पैसे के मामले (Money Matters) में बहुत पक्के रहते है। ये लोग बहुत ज्यादा जल्दबाज होते है इसलिए कई बार जल्दबाजी में गलतियाँ करवा बैठते है। ये लोग अपनी गलतियों (Mistake) से ही सीखते है और उसे स्वीकार (Admit) भी करते है। इनको यात्रा (Travel) करना पसंद होता है।
अंक 5 के कारक तत्व (Traits)
ये लोग समझदार (Intelligent), अच्छी याददाश्त (Good Memory Power) और
तर्कसंगत
(Logical) होते है।वाणी (Voice), शिक्षा (Education), स्पष्ट (Articulate), बहुमुखी (Versatile), होते है। लेखक (Writer), वकील (Lawyer), पत्रकार (Journalist), पर्यटन उद्योग (Tour and Travel), व्यापारी (Businessman), बैंकिंग (Banking), कमीशन (Commission) वाले काम, शेयर बाजार (Share Market) का काम इनके लिए बहुत अनुकूल (Suitable) रहता है।
अंक 5 का स्वास्थ्य (Health)
त्वचा रोग (Skin Problem), मुहाँसे (Pimple), अच्छी याददाश्त (Good Memory), जुकाम-खाँसी (Cold-Cough), सिरदर्द (Headache), नींद की कमी (Sleeping Disorder), दाँतो में दर्द (Tooth Pain), पथरी (Stone), गला (Throat), नाक (Neck), कान (Ears) और फेफड़े (Lungs) की बीमारियों का पता चलता है।
अंक 5 के सकारात्मक तत्व (Positive Shades)
अंक 5 वाले बहुत समझदार होते है। इनका अपनी वाणी (Speech) पर बहुत अंकुश (Control) होता है।इनकी अपनी वाणी पर बहुत बढ़िया कमान (Excellent Command) होती है। ये लोग बहुत सामंजस्य स्वभाव (Adjustable Nature) के होते है। ये शातिर चालाक (Clever) नहीं होते।ये लोग जन्म से ही व्यापारी (Born Businessman) होते है। ये आय-व्यय (Finance) को अच्छी तरह से प्रबंधित (Manage) भी कर लेते है।
तर्कसंगत
(Logical) होते है। अगर कभी नुकसान (Downfall) हो भी जाये फिर से सुधार (Bounce-back) भी कर लेते है। विदेश यात्रा (Foreign Travel) भी इनके लिए लाभदायक (Fruitful) रहती है।
अंक 5 के नकारात्मक तत्व (Negative Shades)
अंक 5 वाले लोग सब कुछ सीखना चाहते है इसलिए किसी भी काम में निपुण नहीं हों पाते।
अंक 5 वाले लोग कभी कभी पैसे के पीछे भागने वाले हो जाते है तब उन्हें जहाँ से पैसा मिलता है उनके पीछे चले जाते है। कभी कभी पैसे के लिए अपने संबंध भी ख़राब कर लेते है। इनको बार- बार काम नहीं बदलने चाहिये क्योंकि ये लोग कई बार किसी काम से बोर होकर उसे बीच में ही छोड़ देते है। इनमें
भावहीन
(Emotionless) होते है। ये किसी को भी सीधा मुँह पर अपनी बात कह देते हैं।