अंक ज्योतिष (Numerology) में अंक 4 क्या बताता हैं?
NUMEROLOGY


अंक ज्योतिष में अंक 4 राहु का माना जाता है। राहु को असुर माना जाता है। राहु के पास सिर्फ सिर (Head) होता है। समुंद्र मंथन के समय स्वरभानु दानव के सिर को राहु ग्रह माना जाता है और धड़ को केतु माना जाता है जिन्होंने रूप बदल कर अमृत पी लिया था जब देवताओं को अमृत बंट रहा था।इसलिए ये भी ग्रहों में शामिल हो गये। ) इनके देवता शिव है । माता दुर्गा जी का जाप भी इन पर नियंत्रण (Control) करता है।
राहु के पास तेज दिमाग होता है। संपन्नता (Luxury) का कारक शुक्र (Venus) है मगर उस संपन्नता को पाना कैसे है उसका दिमाग अंक 4 ही देता है। सब अंकों में से सबसे ज्यादा संघर्ष (Struggling) और मेहनती (Hardworking) अंक है। इनको सफलता चाहे थोड़ी देर में मिले मगर मिलती ज़रूर है। यह लोग व्यवस्थित (Systematic) माने जाते है। ये बहुत बढ़िया योजनाए (Excellent Planner) बनाते है। ये लोग विश्वासप्रिय (Trustworthy), जिम्मेदार (Responsible), परिश्रमी (Hardworking), अधिकारयुक्त (Authoritative), अर्थशास्त्री (Economical), समझदार (Intelligent), होते है। अपना काम समय पर पूरा करते है और हमेशा सच और न्याय के लिए खड़े रहते है। अपनी सीमा (Capacity) से बाहर जाकर ज़्यादा से ज्यादा काम करने की कोशिश करते है और अपनी सेहत (Health) का ध्यान भी नहीं रखते। इसके शुभ दिन शनिवार (Saturday) और रविवार (Sunday) है। शुभ रंग सलेटी (Grey) है। ये लोग अड़ियल और ज़िद्दी (Stubborn) भी होते है अगर अच्छी बातों के लिए जिद्द करे तो वो इनके लिए बहुत अच्छी हैं। इससे इनका व्यक्तित्व (Character) बढ़िया हों जाता है और निखर जाता है। ये लोग अगर अपने जन्म स्थान से दूर रहते है तो इनको ज्यादा सफलता (Success) मिलती है। जन्म स्थान से दूर रहना इनके लिए फायदेमंद (Fruitful) रहता है।
अंक 4 का स्वास्थ्य (Health)
अंक 4 (Allergy), आँतों (Intestine), गर्दन का दर्द (Neck Pain), पीठ का दर्द (Backache), नींद में बैचेनी (Sleeping Disorder), ऐसी बीमारी जिसका पता ना चले (Disease not easy to Diagnose), रक्तचाप (Blood Pressure), खाने की पेट खराबी (Food Poisoning)त्वचा संबंधी रोग (Skin Problem) को दिखाता है। नशे (Addiction) को भी दिखाता है।
अंक 4 के कारक तत्व (Traits)
अंक 4 संघर्ष (Struggle) देता है मगर जमीन (Property), पैसा (Money) भी देता है।कोई भी नई चीजों के आविष्कार (Invention) और शौध (Research) करने में इनका हाथ जरुर होता है। ये जोखिम उठाने वाले (Risk Taker) होते है।पुलिस (Police) , विमान चालक (Pilot), विमान परिचारिका (Air Hostess), सैनिक (Army) और अधीक्षक (Superintendent) को दर्शाता है जागरूक (Conscious) और समयनिष्ठ (Punctual) होते है। भरोसेमंद (Reliable), महत्वाकांक्षी (Ambitious), कार्यकुशल (Efficient) होते है। सक्रिय (Proactive), शक्तिशाली (Energetic), ईमानदार (Sincere), उत्तरदायी (Responsible), सूक्ष्मदर्शी (Detail-Oriented) होते है।दबंग (Courageous) होने के कारण कभी कभी कठोर निर्णय (Harsh Decision) भी ले लेते है।
अंक 4 के सकारात्मक गुण (Positive Shades)
मानविकी बुद्धिकुंज (Digital World), विद्युत शास्त्र (Electronics), कचरा व्यापारी (Junk Dealer), विमानन (Aviation) , तकनीकी (Technical) कामों में निपुण होते है। संगठित (Organized), तर्कसंगत (Rational), साहसिक (Courageous), स्पष्ट (Articulate), सभ्य (Respectful) होते है। अपने आप पर बहुत भरोसा होता है। इनको यात्रा (Travel) करना पसंद होता हैं। यात्राये इनको सुकून देती है। जो दिल में हो वो किसी के सामने भी कह देते है। इनको अपने हिसाब
से काम करना पसंद होता है। नई नई चीजों के बारे में जानना (Explore) करना इनको पसंद होता है।
अंक 4 के नकारात्मक गुण (Negative Shades)
अंक 4 राहु का होने के कारण ये लोग कभी कभी ज्यादा काल्पनिक भी हो जाते है और सही से अपने काम पूरे नहीं कर पाते। ये लोग नशे या गलत आदतों का शिकार जल्दी हो जाते हैं जो इनके लिए बिलकुल अच्छा नहीं है। इनको इस बात का ख़्याल रखना चाहिए कि ये ग़लत और बुरी संगति से दूर रहें। ये गाली-गलौच का भी नंबर है। घमंडी (Egoistic), असहिष्णु (Intolerant), चिंतित (Anxious) और संयमहीन (Short-Tempered) भी रह सकते है। इनकी बात ना माने जाने पर ये बागी भी हो जाते है।