अंक ज्योतिष (Numerology) में अंक 2 क्या बताता हैं?

NUMEROLOGY

3/2/20251 min read

अंक 2 चंद्रमा (Moon) को दर्शाता है। चंद्रमा माँ (Mother) का कारक (Element) है। इन लोगों को अपनी माँ से बहुत प्यार होता है।जैसे चंद्रमा पंद्रह (15) दिन घटता है और पंद्रह दिन बढ़ता है वैसे ही इनकी मनोदशा (Mood Swing) बदलती रहती है। इनका मूड कभी बहुत बढ़िया और कभी कभी उदास रहता है। जैसे चंद्रमा की दशाएँ चलती है वैसे ही इनकी मनोदशा में परिवर्तन भी देखे जाते है।

अंक 2 का शुभ दिन सोमवार (Monday) हैं और इसके देवता शिव भगवान हैं। ग्रह चंद्रमा है। इसके रंग है सफ़ेद (White), हल्का मटमैला सफ़ेद (Cream Colour) , चाँदी जैसा रंग (Silver Colour), हल्के चमकते रंग (Light Shiny Colour)

अंक 2 के कारक तत्व (Traits)

अंक 2 चंद्रमा को दर्शाता है। रानी (Queen), माँ (Mother) ,

मन, सुख-शांति को दिखाता है। द्रव्य वस्तुओं (Liquid Things), पानी, दूध, पेट्रोल, सुंदरता (Beauty) चित्त की प्रसन्नता , जलाशय, मानसिक स्थिति, मनोबल (Powerful Mind), अंतर्ज्ञान (Intuition Power), रहस्यमय विज्ञान (Occult Science) जैसे ज्योतिष विद्या, अंक ज्योतिष , फोटोग्राफी, सहयोगी स्वभाव (Helping Nature), मानसिक चिकित्सक (Psychiatrist) ,नर्स (Nurse), दवाई विक्रेता (Chemist), का कारक हैं।

अंक 2 वाले लोगो का स्वास्थ्य (Health)

बायीं आँख (Left Eye), छाती, महिलाओं में मासिक चक्र, शरीर के तरल पदार्थ , दाँतो का दर्द (Toothache), गाँठ (Tumor), खांसी-जुकाम (Cough and Cold), हड्डियो का दर्द (Bones Pain) को दर्शाता है।

नंबर 2 के सकारात्मक लक्षण (Positive Shades)

ये लोग देखने में बहुत आकर्षित (Attractive) होते हैं।ये कलापूर्ण (Creative) होते है। दो नंबर वालो का मन चंचल (Fickle) और भावपूर्ण (Emotional) रहता है। ये नरम दिल के (Gentle from Heart) होते हैं। ये लोग दूसरो की सहायता (Help)करते है। इनका अंतर्ज्ञान शक्ति (Intuition Power) भी अच्छी होती है इसीलिए ये (Occult Science) में बढ़िया काम कर पाते है। ये लोग कलात्मक (Artistic) होते है। ये हर काम को निपुणता (Perfection) से करते है। ये उपचार (Healing) बहुत अच्छा कर सकते हैं जैसे रेकी उपचार (Reiki Healing)।

ये पारिवारिक (Family Oriented) होते है। इनका स्वभाव ममतामयी (Motherly Nature) होता है। लोगो से इनके संबंध अच्छे होते है। सुंदर (Beautiful) होते है। संगीत (Music), कला (Art) और कविता (Poet) का शौक होता है। इन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहन (Motivation) की जरूरत होती है। जैसे किसी बच्चे को बार-बार काम करने के लिये कहना पड़ता है वैसे ही इनको भी कहना पड़ता हैं। किसी फैसले को लेने के लिए पुरुष (Male) हो या महिला (Female) इन्हें अपनी माँ से या पत्नी की सलाह लेनी चाहिए या अगर इनकी ज़िंदगी में कोई भी महिला हो तो उसकी सलाह लेनी चाहिये। अगर ये किसी को पसंद करते है तो उसके लिये कुछ भी करने को तैयार हो जाते है।

नंबर 2 के नकारात्मक लक्षण (Negative Shades)

ये लोग कूटनीतिज्ञ (Diplomatic) होते है। बहुत ज़्यादा (Emotional) होते है।

ये लोग कभी भी अपने फैसले (Decision) नहीं ले पाते।ये लोग झूठी बातों पर जल्दी विश्वास कर लेते है। इन्हें बहकाना आसान होता है। इन्हें अपने आप पर इतना भरोसा नहीं होता। किसी भी काम को करने के लिये इन्हें किसी और की सलाह की आवश्यकता होती है। ये लोग बहुत कूटनीतिज्ञ (Diplomatic) भी होते है। जल्दी से किसी और की बातों में आ जाते है क्या ग़लत है या सही? ये सोचे बिना कभी कभी ग़लत बातों में साथ दे देते है। कभी कभी ये छोटी छोटी बातों पर भी रोते रहते है। जल्दी से नाराज भी हो जाते हैं। इनका गुस्सा पानी के बुलबुले जैसा होता है।