अंक शास्त्र (Numerology) में अंक 1 क्या बताता है?

NUMEROLOGY

3/2/20251 min read

नंबर 1 सूर्य का नंबर होता है। सूर्य (Sun) हमारे ब्रह्मांड (Universe) का जीता जागता ग्रह (Planet ) है जिसके दर्शन हमे रोज होते है। हमारे पूरे सौरमंडल (Solar System) में सूर्य सिर्फ एक है जो ब्रह्मांड की ताकत (Universal Energies) को दर्शाता है। सूर्य की किरणे जहाँ भी पड़ती है वही पर जीवन है। सूर्य की रोशनी से ही पेड़-पौधे भी बढ़ते है। सूर्य (Sun) हमें गर्मी देता है, रोशनी देता है और सूर्य ही पृथ्वी पर सब जीवों के जीवन का कारक है। सूर्य हमें समय का पालन करना (Punctuality), अनुशासन (Discipline) सीखता है। ऐसे ही सूर्य अपने समय पर रोज उदय और अस्त होता है। मगर सूर्य फिर भी संसार में किसी न किसी स्थान पर हर समय रोशनी देता ही है। हमारे जीवन में सूर्य पिता को दर्शाता है । जैसे नंबर एक 1 बिल्कुल सीधा होता है जो बिना मुड़े (Standing Position) सीधा खड़ा रहता है । अंक एक का शुभ दिन रविवार है और देवता सूर्य है। इसके शुभ रंग नारंगी (Orange) और लाल है। ये भाग्यवान होते हैं।

नंबर 1 के कारक तत्व (Traits) कौन से है?

सूर्य हम सब पर राज (Govern) करता है। नंबर 1 राजा (King), सरकार (Government ), मुख्य कार्यपालक अधिकारी (Chief Executive Officer), प्रबंधक (Manager), अधिकार युक्त व्यक्तित्व (Authoritative Personality) , अच्छी प्रबंधन क्षमता (Good Management Skill) , मत्तावकांक्षी (Ambitious), अन्वेषक , नवीन आविष्कारक (Innovators) , सहयोगी (Cooperative), साधन संपन्न (Resourceful), भरोसेमंद (Trustworthy),

समयनिष्ठ (Punctual), जागरूक (Conscious), खुले विचारों वाले (Open Minded) , उत्साही (Enthusiastic) , ध्यानकेंद्रित (Focused) , परिश्रमी (Hardworking), दूरदर्शी (Visionary), सहनशील (patient), निष्ठावान (Loyal) , साहसिक(Courageous), आत्मविश्वासी (Confident) होते है।

अंक 1 वाले लोगो का

स्वास्थ्य (Health)

उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure), हृदय संबंधी (Heart Related), दायीं आँख (Right Eye), रक्तप्रवाह में बाधा ( Problem in Blood Circulation), गर्मी (Heat),

पेट संबंधी (Stomach Related) रोग को भी बताता है।

अंक 1 के सकारात्मक

पहलू (Positive Shades)

यह शासन अंक 1 सूर्य द्वारा नियंत्रित है सभी नंबर 1 से शुरू होते है । जैसे सूर्य केंद्र बिंदु है सभी ग्रह इसके चारों ओर घूमते है। ऐसे ही नंबर 1 वाले लोग सारे जीवन में समान स्थिति का आनंद लेते हैं। ये बेहद आकर्षक होते है और जहाँ भी जाते है ध्यान आकर्षित करते है । नाम, प्रसिद्धि, चमक (Shine), रोशनी (Light), मानसिकता (Attitude), को दिखाता हैं।

1 अंक वाले लोग अति आत्मविश्वासी होते है।ये लोग बहुत महत्वकांक्षी (Ambitious) होते है। इनका व्यक्तित्व (Personality) शाही (Royal) होती है। दूरदर्शी (Farsighted) होते है। ये लोग वास्तविकता (Originality) पर चलते हैं। ये जोखिम (Risk) लेते है। इनमें अतिरिक्त ऊर्जा (Extreme Energy) होती है। इसीलिए इन्हें सुस्त, आलसी लोगो के साथ रहना पसंद नहीं होता। ये अधिकारयुक्त (Authoritative) होते हैं। इनमें नेतृत्व (Leadership) का गुण होता है ।इनकी बोलने की क्षमता (Power of Speech) अच्छी होती है।

ये लोग हर काम को अच्छी तरह करना चाहते है और करते भी है इसलिये लोग इनके नेतृत्व में काम करते है। ये नई शुरुआत करते है लोग इनका अनुसरण (Follow) करते है। ये अपने के लिए उत्तरदायी (Responsible) होते हैं। इनको अपने कार्यों के कारण सम्मान (Appreciation) की प्राप्ति भी होती है।इनकी मजबूत मनोबल (Strong Mental Ability) होता है। ये भरोसेमंद (Trustworthy) होते है। ये अच्छे रहन-सहन को पसंद करते हैं। इनका व्यक्तित्व सहज और आकर्षक होता हैं इसलिए इन्हें अपने लिए जीवनसाथी भी समझदार, आकर्षक और बुद्धिमान चाहिए। सुस्त लोग इन्हें पसंद नहीं। अपने काम के लिए बहुत मेहनत करते है। ये लोग नियम और कानून को मानते है। इनका जीवन उद्देश्यपूर्ण होता है ये हमेशा अपने लक्ष्य रखते है और उसे पूरा करने के लिए अपनी पूरी मेहनत लगा देते हैं।

अंक 1 के

नकारात्मक

पहलू (Negative Shades)

भी है एक अंक वाले लोग किसी के आगे झुकते नहीं है। कोई adjustment) नहीं करना चाहते। ये लोग क्रोधी प्रकृत्ति (Aggressive Nature) के होते है। ये ज़िद्दी (Stubborn) भी होते है। कभी कभी अति आत्मविश्वास(Overconfidence) के कारण गलतियाँ भी कर बैठते है। कभी कभी बातें ज़्यादा बढ़ा-चढ़ा कर बोलने लग जाते है। अहंकारी (Egoistic) होते है।