अंक ज्योतिष (Numerology) में अंक (Number) 9 क्या बताता है?

NUMEROLOGY

3/2/20251 min read

अंक 9 मंगल ग्रह (Mars Planet) को दर्शाता है। मंगल उत्साह, उमंग, हौसला, शक्ति और सत्ता को दिखाता हैं।अंक 9 छोटे भाई (Younger Brother) को भी दर्शाता है। इनका प्रिय रंग लाल है। ये रक्त जैसा लाल रंग (Blood Red Color) को दर्शाता है। अंक 9 सेनापति (Soldier) का नंबर है। ये लोग हिम्मत (Courage) वाले होते है। अंक 9 को रहस्यमय अंक (Mysterious Number) माना जाता हैं। स्त्री (Women) के चार्ट (Chart) में पति (Husband) को दिखाता है। ये मानवता (Humanity) भी दिखाता है। इनको दानवीर कर्ण भी कहा जाता है। ये लोग समाज की भलाई के लिये भी बहुत काम करते है। ये लोग भलाई और देखभाल करते है और बदले में कुछ लेने की इच्छा नहीं करते। अपने विचारों (Thought) पर और अपने आप पर इन्हें बहुत भरोसा (Trust) होता है। इन लोगों में गुस्सा (Anger) बहुत होता है और अपनी वाणी (Speech) पर अंकुश (Control) नहीं होता। अगर ये लोग अपनी इसी ऊर्जा (Energy) को सही जगह इस्तेमाल करते है तो वो अच्छी ऊर्जा में बदल कर अच्छे फल देती हैं। अंक 9 वाले लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं।

अंक 9 के कारक तत्व (Traits)

सेना (Army), पुलिस (Police), नेवी (Navy), सर्ज़न (Surgeon), योद्धा (Warrior), वास्तु विशेषज्ञ (Vastu Expert), सामाजिक कार्यकर्ता (Social Worker) , रक्त (Blood), अग्नि (Fire) , डॉक्टर (Doctor), Technical, कंप्यूटर (Computer), मोबाइल (Mobile), बिजली (Electrical)

अंक 9 का स्वास्थ्य (Health)

अंक 9 हमारे शरीर में रक्त संबंधी रोग (Blood Related Issue), त्वचा रोग (Skin Allergy), अस्थि-मज्जा (Bone-Marrow), अल्सर (Ulcer), शल्य चिकित्सा (Surgery) और सिर दर्द (Headache)

अंक 9 के सकारात्मक पहलू (Positive Shades)

अंक 9 वाले सबसे ज्यादा सक्रिय (Active) होते है। एक जगह टिक नही सकते हमेशा किसी न किसी काम में लगे रहते हैं। अच्छी शिक्षा और संस्कार मिले तो बहुत आगे बढ़ जाते है। धार्मिक होते हैं और धर्मार्थ कार्यों (Charitable Work) से जुड़े रहते हैं। ये लोग कभी भी हार नहीं मानते। ये सिर कटा सकते है मगर सिर झुका नहीं सकते। मानवता (Humanity) का अंक हैं। इन लोगों में आत्मविश्वास (Confidence) बहुत ज्यादा होता हैं। इनके पास अच्छा पैसा रहता है।

अंक 9 के नकारात्मक पहलू (Negative Shades)

नंबर 9 वाले लोग बहुत मेहनती (Hardworking) होने के कारण आराम भी नही करते और अपनी सेहत का ध्यान भी नही रखते जिसके कारण बीमार भी हो जाते है। अंक 9 वालों का गुस्सा ज्वालामुखी (Volcano) की तरह होता है। तुनकमिजाज (Moody) होते है. इसलिए कभी कभी इनके निजी जिंदगी में संबंध (Personal Life Relations) अच्छे नहीं रहते। इनके अपने भाइयों से मनमुटाव भी हो जाते हैं। अपने हावी होने के स्वभाव (Dominating Nature) के कारण बुरी आदतों (Bad Habit) में भी आ जाते है।